इंजीनियरिंग कॉलेज के टॉपर्स के नाम देने में परीक्षा शाखा को आपत्ति, गोपनीय बता नहीं दी सूचना, कहा- भ्रम फैल सकता है

एमबीएम के एक एल्युमिनी बोर्ड पर लिखवाना चाहते हैं विभाग के अब तक गोल्ड मेडल धारकों के नाम

एजुकेशन रिपोर्टर | जोधपुर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ताजा मामला एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग से जुड़ा है जिसके टॉपर्स के नाम देने में परीक्षा विभाग यह कहते हुए आनाकानी कर रहा है कि यह सूचना गोपनीय है और इससे भ्रांति हो सकती है। हैरानी की बात यह है कि विवि ऐसे टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए न केवल समारोह आयोजित करता रहा है बल्कि विवि में टॉपर्स को गोल्ड मेडल भी दिए जाने की परंपरा है तो यह सूची देने में परीक्षा विभाग आनाकानी क्यों कर रहा है, यह समझ से परे है।

यह सूचना एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एक एल्युमनाई ने इसलिए मांगी थी ताकि वे टॉपर्स के नाम डिपार्टमेंट में लगे उस बोर्ड पर लिखवा सकें जिस पर 1975 से लेकर 1992 तक टॉपर रहने वालों के नाम लिखे हैं। उनकी सोच थी कि 1992 के बाद टॉपर रहने वालों के नाम भी इसमें जोड़कर यह बोर्ड अपडेट कर दिया जाए। दरअसल, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एल्युमनाई केके अरोड़ा की मंशा थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में शुरू से अब तक के टॉपर के नाम डिपार्टमेंट में एक बोर्ड पर चस्पां हों। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत विवि की परीक्षा शाखा से संपर्क कर 1975 से लेकर अब तक डिपार्टमेंट में चल रहे नियमित और एसएफएस कोर्सेज के टॉपर के नाम की सूची मांगी, लेकिन परीक्षा शाखा ने सूचना को गोपनीय बताते हुए सूचना देने से इंकार कर दिया। इस पर अरोड़ा ने अपील की और मामला अपीलीय अधिकारी एवं तत्कालीन कुलपति प्रो. गुलाबसिंह चौहान के पास पहुंचा। वहां भी परीक्षा शाखा की ओर से गोलमोल जवाब दिलाकर गुमराह किया गया। जवाब में लिखा गया कि यह सूचना बहुत ज्यादा विस्तृत है जो लोक सूचना अधिकारी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। यह सूचना देने से भ्रांति फैलने की संभावना है और इसका दुरुपयोग भी हो सकता है।

दीक्षांत समारोह के सबके

सामने देते हैं, नाम छपवाते हैं

जिस सूचना से दुरुपयोग हो सकता है और भ्रम फैल सकता है। उन्हीं को विवि सबके सामने सम्मान देता है। टॉपर के नाम छपवाता है। तब विवि स्वयं भूल जाता है।

यह सूचना गोपनीय कैसे, विवि ही बता सकता है?