हथियारों को देख रोमांचित हो उठे स्कूली बच्चे, सुखोई की हैरतअंगेज कलाबाजियों देख अटक गईं सांसें

जोधपुर. स्कूली बच्चों को सशस्त्र सेनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुवार जोधपुर एयरबेस पर 'नो योर फोर्स' का आयोजन किया गया। इसमें गणतंत्र दिवस की फ्लाई पास्ट और हथियार देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे। देश के बेहतरीन फाइटर जेट सुखोई का कम ऊंचाई पर करतब दिखाना और उड़ान भरते हुए देखना सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र रहा। सुखोई की कलाबाजियों को देखकर बच्चों की सांसें अटक कर रह गईं। 



गणतंत्र दिवस से पहले शहर के बच्चों को सशस्त्र सेनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आज रोमांच से भरपूर आयोजन किया गया। सैन्य उपस्करों का प्रदर्शन आम जनता के लिए रखा गया। एयरफोर्स के जाबांज कमांडो ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन कर बच्चों को मन जीत लिया। इस दौरान एयरफोर्स के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, शस्त्रों और मिसाइलों का स्ट्रेटेजिक प्रदर्शन किया गया। पावर हैंड ग्लाइडर और एयर डेविल टीम द्वारा पैरा-ड्रॉपिंग को देखकर सभी बच्चे खुशी से चहक उठे। गरुड़ कमांडो ने आसमान से सतह पर लंबी रोमांचक छलांग लगाई तो सभी बड़ी उत्सुकता के साथ उनके नीचे उतरने का इंतजार करने लगे। सभी के सही सलामत नीचे उतरने पर बच्चों ने कर्तल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान एक सेल्फी स्टैंड भी बनाया गया, जिस पर बच्चों ने सैन्य उपस्करों के साथ स्वयं के फोटो ले गर्व महसूस किया।



सुखोई की कलाबाजियों ने किया आकर्षित
आज के शो का मुख्य आकर्षण तेज गर्जना के साथ बहुत ऊंचाई से उड़ान भरते हुए फाइटर जेट सुखोई का करतब दिखाना रहा। आसमान में कलाबाजियां खाते सुखोई को देख वहां मौजूद पांच हजार से अधिक बच्चे रोमांच से भर उठे। सुखोई ने तेज गति के साथ न केवल कलाबाजियां दिखाई बल्कि आकर्षक फ्लाई पास्ट कर समा बांध दिया। 



आज साक्षात देखे फाइटर व हथियार
शहर के आसमान में रोजाना तेज गर्जना के साथ पलक झपकते ही नजरों से ओझल हो जाने वाले फाइटर जेट्स को करीब से देखना अधिकांश बच्चों के लिए पहला अनुभव था। उन्होंने बताया कि पहली बार इतने निकट से इन्हें देखा है। ये हमें इंडियन एयरफोर्स में कार्य करने को प्रेरित करेगा। यहां आने से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि किस तरह इंडियन एयर फोर्स का हिस्सा बन देश सेवा की जा सकती है।  



एयरफोर्स में रोजगार के अवसर
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है। इन आयोजन में वरिष्ठ अधिकारी बच्चों से संवाद कर उनके सवालों का जवाब भी देते है। साथ ही युवाओं को एयरफोर्स में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। रोजगार से जुड़ी जानकारी की लघु पुस्तिका भी बच्चों को प्रदान की गई। आगामी 27 एवं 28 जनवरी को दो निजी कॉलेज में प्रेरणादायी व्याख्यान भी होंगे।