शेरगढ़ ब्लॉक के 7 देचू समिति के 3 उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वीकृत

आयुष्मान भारत कार्यक्रम योजना तहत वित्तीय 2019-20 के लक्ष्यानुसार उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी की। शेरगढ़ ब्लॉक के 10 उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यशील करने के निर्देश जारी हुए हैं। सरकार द्वारा जारी सूची में शेरगढ़ ब्लॉक से 10 उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बदलने के निर्देश सूची के अनुसार शेरगढ़ ब्लॉक से भोमसागर, चतुरपुरा, दासानिया, देवीगढ़, देवराजगढ़, गड़ा, रायसर व देचू समिति के कलाऊ, आसरलाई, जैतसर को सम्मिलित किया। वंदना प्रधान ने बताया कि शेरगढ़ ब्लॉक 7 व देचू 3 उपस्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत हुए। केंद्र व राज्य सरकार की हिस्सेदारी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खुलने वाले इन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रसव सुविधा घर-घर जाकर, शुगर ब्लड प्रेशर की जांच, प्रेगनेंसी का फॉलोअप, गर्भवती को 9 माह तक देखभाल की जिम्मेदारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफरल, निशुल्क दवाइयों का काउंटर, महिलाओं के ब्रेस्ट, बच्चादानी के कैंसर की स्क्रीनिंग सहित प्रतिदिन ओपीडी सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी। वंदना प्रधान ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आ रही विभिन्न परेशानियों से निजात मिलेगी। इस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर व एएनएम प्रतिदिन सेवाएं देगी। इससे आमजन को उपयुक्त इलाज कर लाभ मिल सकेगा। शेरगढ़ ब्लॉक व देचू उपस्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यशील करने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की व केंद्र सरकार व राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक मीना कंवर लोहावट से विधायक किसनाराम विश्नोई का आभार व्यक्त किया।

बुचकला उप स्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत

पीपाड़ शहर| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बुचकला को हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र में क्रमोन्नत किया। समाजसेवी और भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत 15884 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हैल्थ एंड वैलनेस केंद्र में क्रमोन्नत किया। इनमें पीपाड़ तहसील के ग्राम बुचकला उपकेंद्र को शामिल किया। अब इन केंद्रों पर ग्रामीण रोगियों को डिजिटल सेवाओं की सुविधाएं मिलेगी। हैल्थ एंड वैलनेस केंद्र में क्रमोन्नत होने पर ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार व्यक्त किया।

कुई इंदा में ग्रामीणों ने खुशियां मनाई

बालेसर| आयुष्मान भारत योजना के तहत कुई इंदा का उपस्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ व पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ की अनुशंसा पर शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 16 उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रमोन्नत किया। कुई इंदा का उपस्वास्थ्य केंद्र भी क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इस मौके उपसरपंच जितेंद्र पालीवाल सहित ग्रामीणों ने सीएम अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठाैड़, पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया।