टायर फटने से अनियंत्रित होकर पुलिये पर लटका सेना का ट्रक, दो जवान घायल

जोधपुर. जैसलमेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर गुरुवार सुबह सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक पुलिये के ऊपर लटक गया। इस हादसे में सेना के दो जवान घायल हो गए। 



पुलिस के अनुसार आज सुबह जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर मेघलासिया गांव की सरहद से होकर निकल रहे सेना के एक ट्रक के अगले पहिये का टायर फट गया। इस कारण चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित हुए ट्रक पुलिये की दीवार से टकर कर नीचे गिर पड़ा। ट्रक पर सवार दो जवान घायल हो गए। दोनों को पोकरण के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।