पुलिस ने दिनदहाड़े फायरिंग करने वालों के बाल और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाई, तर्क- अपराधियों में खौफ कायम होगा


जाेधपुर. मानजी का हत्था पर गत 18 जनवरी काे गैंगवार में फायरिंग के मामले में गिरफ्तार 8 बदमाशाें के बाल व दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर पुलिस बुधवार काे माैका तस्दीक के लिए लाई। ताकि दिनदहाड़े फायरिंग के बाद इलाके में फैली दहशत खत्म होने के साथ ही अन्य बदमाशों के मन में खौफ पैदा हो। पुलिस के हथियारबंद जवानों के साथ जब ये बाल व दाढ़ी-मूंछ मुंडे बदमाश गाड़ियाें से उतरे तब उनके मुंह नीचे थे। पुलिस उन्हें माैके पर ले गई, जहां बदमाशाें ने पूरा घटनाक्रम बताया।


महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक कुंदन सिंह गैंग के नागाैर के सेनणी व हाल पावटा बी राेड निवासी स्वयं कुंदन सिंह (27) पुत्र भंवरसिंह, विद्यानगर निवासी भीमराज (24) पुत्र तेजाराम प्रजापत, अशोक (23) पुत्र बद्रीराम प्रजापत व मूलत: खेड़ापा के डावरा व हाल डिगाड़ी निवासी राजेश सिंह (27) पुत्र राजेंद्र सिंह अाैर भरतसिंह गैंग के न्यू बीजेएस निवासी स्वयं भरत सिंह (26) पुत्र शंभूसिंह, मूलत: डांगियावास के बावरला हाल डिगाड़ी निवासी दुष्यंत सिंह (22) पुत्र रामसिंह भाटी, मेलावास, करवड़ हाल न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी रविंद्र पाल सिंह (20) पुत्र भंवरसिंह व डिगाड़ी कलां निवासी युवराज (21) पुत्र रघुवीर सिंह काे गिरफ्तार किया जा चुका है।